दौसा

भजनलाल सरकार ने बदल दिया मंत्री किरोड़ी लाल मीना के ‘गांव’ का नाम, विभाग ने अधिसूचना की जारी

Kirodi Lal Meena: राज्य सरकार एवं गृह मंत्रालय की अनापत्ति के अनुसरण में महुवा के राजस्व ग्राम खोहरा मुल्ला का नाम परिवर्तित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
सीएम भजनलाल और मंत्री किरोड़ी लाल मीना। फोटो: सोशल

दौसा। महुवा विधानसभा क्षेत्र के गांव खोहरा मुल्ला को अब मनोहरपुर के नाम से जाना जाएगा। जबकि खोहरा मुल्ला कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा एवं महुवा विधायक राजेंद्र मीणा का पैतृक गांव है तो पूर्व मंत्री गोलमा देवी की खोहरामुल्ला में ससुराल है।

शासन उप सचिव हरि सिंह मीणा द्वारा जारी निर्देशानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 16 के प्रावधानों में निहित शक्तियों का प्रयोग कर राज्य सरकार एवं गृह मंत्रालय की अनापत्ति के अनुसरण में महुवा के राजस्व ग्राम खोहरा मुल्ला का नाम परिवर्तित कर मनोहरपुर कर दिया गया है।

जानें आदेश में क्या?

आदेशों में बताया गया कि भविष्य में उक्त राजस्व गांव को परिवर्तित नाम मनोहरपुर के नाम से संबोधित किया जाएगा। जिला कलक्टर कार्य निष्पादन की सूचना से राज्य सरकार को सूचित कर अधिसूचना की पालना अन्य विभागों के जिला कार्यालय से भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

ग्रमीणों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत

बता दें कि किरोड़ी लाल मीना का यह गांव करीब 15 किमी के दायरे में सघन पौधरोपण और करीब तीन लाख जीवित पेड़ों के लिए खासा चर्चा में रहा है। ग्रामीणों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब वे अपने गांव की पहचान को एक सम्मानजनक और प्रेरणादायक नाम से जोड़ पाएंगे।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर