दौसा

‘मोदी जी पॉडकास्ट करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं’, सचिन पायलट ने कसा तंज; बोले- डबल इंजन सरकार होने के बावजूद राजस्थान के लिए कुछ नहीं

Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आज प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए।

2 min read
Mar 17, 2025
Sachin Pilot

Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आज प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। करौली जिले के हिण्डौन जाते समय जीरोता में रुके पायलट ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान भजनलाल सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए।

सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद केंद्र के बजट में राजस्थान के लिए कुछ भी नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि चार लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति पेंडिंग पड़ी है, जो उनके साथ अन्याय है। सरकार असमंजस और खींचतान में फंसी हुई है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा के गतिरोध पर भी भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

PM मोदी के पॉडकास्ट पर पायलट का तंज

केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पायलट ने कहा कि अमेरिका भारत के व्यापारियों, किसानों और नागरिकों पर टैरिफ लगाना चाहता है, लेकिन मोदी जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते। चीन हमारी जमीन कब्जा रहा है और सरकार मित्रता की बात कर रही है। मित्रता होनी चाहिए, लेकिन हमारे आर्थिक हितों की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पॉडकास्ट करते हैं, रेडियो पर आते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते और मणिपुर जाने से भी बचते हैं।

यहां देखें वीडियो-


कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी

सचिन पायलट ने कहा कि यह वर्ष कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का वर्ष है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई है। ब्लॉक और जिला स्तर पर कांग्रेस को और सशक्त करने के लिए नए अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। आने वाले 8 महीनों में कांग्रेस को और सक्रिय किया जाएगा।

Published on:
17 Mar 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर