दौसा

Rajasthan News : पिता की परेशानी देख बेटे ने किया ऐसा कारनामा, अब हर तरफ हो रही चर्चा

Rajasthan News : तकनीक के इस दौर में कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ी बना रही हैं, वहीं जिले के छोटे से गांव कानपुरा निवासी एक युवक ने रिमोट से चलने वाली अनोखी साइकिल बनाकर लोगों को अचंभित कर दिया है।

2 min read
Jun 20, 2024

संतोष शर्मा
Dausa News : तकनीक के इस दौर में कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ी बना रही हैं, वहीं जिले के छोटे से गांव कानपुरा निवासी एक युवक ने रिमोट से चलने वाली अनोखी साइकिल बनाकर लोगों को अचंभित कर दिया है।

21 वर्षीय फतेहलाल मीना ने हाल ही में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और उसने ऐसी साइकिल तैयार की है जो बिना चालक के रिमोट से ऑपरेट होती है। कई बार असफल होने के बाद 13 जून को सफल ट्रायल हुआ। युवक ने बताया कि साइकिल बनाने की प्रेरणा पिता की परेशानी हो देखकर मिली है। उसके पिता कानाराम किसान व पशुपालक है। वे प्रतिदिन दूध के ड्रम पैदल लेकर डेयरी तक सप्लाई करने जाते थे। पिता की इस परेशानी को देख हुए युवक ने ऐसी साइकिल बनाने के बारे में सोचा जो घर से ही चलाई जा सके।

50 किलो वजन ढो सकती है
इस साइकिल को रिमोट से ऑपरेट कर डेढ़ किलोमीटर तक चलाया जाता है। एक बार में 50 किलो वजन ढो सकती है। साइकिल में मोटरी व बैटरी लगी हुई है, जिसे चार्ज करना पड़ता है। साइकिल में दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से स्क्रीन पर सब कुछ देखा जा सकता है।

57 हजार में तैयार की, दोस्तों से उधार लिए पैसे
इसके बाद युवक ने खुद के जोड़े हुए पैसे तथा दोस्तों से उधार लेकर करीब 50-60 हजार रुपए एकत्र किए और साइकिल बनाने की तैयारी शुरू की। युवक को लैपटॉप और मोबाइल खर्च के लिए जो राशि घर से मिलती थी, वह भी साइकिल बनाने में खर्च कर दी। करीब छह माह में साइकिल बनकर तैयार हुई तथा 57 हजार रुपए का खर्च आया।

Updated on:
20 Jun 2024 05:06 pm
Published on:
20 Jun 2024 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर