सत्यम् क्लासेज दौसा में आयोजित नि:शुल्क करियर सेमिनार विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अनुभव साझा किए।
दौसा. सत्यम् क्लासेज दौसा में नि:शुल्क करियर सेमिनार आयोजित की गई। इसमें प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेमिनार में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के गुर सिखाए गए।
संचालक व निदेशक महेन्द्र चांदा ने बताया कि वर्तमान में शहर में हजारों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता हासिल करने के मूल मंत्र की जानकारी नहीं है।
ऐसे में नि:शुल्क सेमिनार आयोजित कर उन्हें विषय वस्तु के गहन अध्ययन को सुगम बनाने तथा जल्द प्रश्न-पत्र हल करने के तरीकों की जानकारी दी गई। सेमिनार में कुल 763 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
संस्थान के सभी विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा शैक्षिक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।