Dausa News: भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक दीपक मीणा पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था।
Dausa News: ढिगारिया (लवाण)। ढिगारिया व कोटा पट्टी के बीच में बने एनिकट में डूबने से ढिगारिया ग्राम पंचायत के गांव कोटा पट्टी निवासी एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि एनिकट में गई भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर, उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक दीपक मीणा (17) पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था। तीन बहनों में वह सबसे छोटा था। पिता की भी दस साल पहले सिंगवाडा रोड पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी।
जब से दूध बेचकर परिवार का गुजारा कर रहा था। अब कमाने वाला कोई नहीं रहने व घर का चिराग बुझ जाने से मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। ढाणी में चूल्हे तक नहीं जले। शाम को शव आते ही घर में कोहराम मच गया।