दौसा

पूरी राशि रिफंड करेगा रेलवे! बस करना होगा ये काम, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Ticket Cancel Process: भारतीय रेल टिकट की पूरी राशि रिफंड करेगा, लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें भी हैं। इसके तहत कोहरे के कारण तीन घंटे या इससे अधिक ट्रेन लेट होती है तो यात्री टिकट की राशि का पूरा रिफंड पाने को लेकर क्लेम कर सकते हैं।

2 min read
Dec 30, 2024
Photo: Patrika

Indian Railway: अब तक आपने सुना होगा कि किसी कारण से ट्रेन रद्द कर दी जाती हैं तो टिकट की राशि रिफंड की जाती है, लेकिन कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर भी यात्री टिकट की राशि रिफंड करवा सकते हैं। यदि ट्रेन कोहरे के कारण तीन घंटे से अधिक लेट होती है और यात्री टिकट निरस्त करवा लेता है तो आरक्षित टिकट की राशि लौटा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

नए साल पर इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

तीन घंटे या इससे अधिक ट्रेन लेट होती है तो पूरी राशि रिफंड करेगा रेलवे

इससे सर्दियों के दिनों में कोहरे से कई घंटे ट्रेन देरी से आने पर परेशान होने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। भारतीय रेल टिकट की पूरी राशि रिफंड करेगा, लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें भी हैं। इसके तहत कोहरे के कारण तीन घंटे या इससे अधिक ट्रेन लेट होती है तो यात्री टिकट की राशि का पूरा रिफंड पाने को लेकर क्लेम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए यात्रियों को डिपोजिट रसीद को सबमिट करनी होगी। वहीं तत्काल टिकट को रेलवे ने इस श्रेणी में शामिल नहीं किया है।

काउंटर पर देना होगा फॉर्म

कोहरे के चलते ट्रेन के समय में अत्यधिक देरी होने पर यात्री टिकट निरस्त करवा सकेगा। यात्री को रिफंड के लिए आरक्षण काउंटर पर जाना होगा और काउंटर से फार्म लेकर केंसल आप्शन पर मार्क करना होगा। इसके बाद पुन: आरक्षण के लिए भरी डिटेल को लिखना होगा। इस पर टिकट काउंटर पर उसे जमा करना होगा।

जानकारी के अनुसार जिस डिवीजन से सवारी गाड़ी संचालन होता हैं, वहीं से सवारी गाड़ी के लेट होने पर वहां के रेलवे कंट्रोल से टैग कर दिया जाता हैं। जिससे गाड़ी की लेट लतीफी की जानकारी सभी आरक्षण काउंटरों पर पहुंचती है। इस पर सवारी गाड़ी के तीन घंटे या इससे अधिक लेट होने पर पैसेंजर को शत प्रतिशत रिफंड दे दिया जाता है।

ऑनलाइन टिकट के टीडीआर ऐसे होगी फाइल

यदि आपने ऑनलाइन आरक्षण टिकट करवा हैं और कोहरे के चलते ट्रेन लेट हो जाती हैं तो रिफंड की राशि के लिए आईआरसीटीसी के बेवसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद ऑप्शन में जाकर टीडीआर को सलेक्ट करना होगा और माई ट्रांजेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। इसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी। इसके बाद क्लेम रिक्वेस्ट रेलवे को भेजी जाएगी और रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर रिफंड मिल जाएगा। रिफंड का भुगतान उसी बैंक खाते में किया जाएगा, जिसके जरिए आरक्षित टिकट बुक करवाया गया था।

Published on:
30 Dec 2024 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर