दौसा

Monsoon 2024: राजस्थान में कब से सक्रिय होगा मानसून, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

Monsoon 2024: राजस्थान में 22 अगस्त से कुछ जिलों में फिर मानसून सक्रिय होगा। इस बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Aug 20, 2024

Monsoon 2024: राजस्थान में इस बार दौसा और करौली में सबसे अधिक मेघ मेहरबान रहे। यहां प्रदेश में सबसे अधिक बारिश हुई। एक जून से 18 अगस्त तक दौसा के महवा में 1584 मिमी यानी 63 इंच और करौली में 1516 मिमी यानी 60 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा दौसा में 1210, श्रीमहावीरजी में 1252, बारां के भंवरगढ़ में 1059, लालसोट में 1019, जयपुर में 1066, सपोटरा में 1097, टोंक दूनी में 1142 और टोंक नगर फोर्ट में 1024 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

यहां हुई सर्वाधिक बारिश

प्रदेश में 22 अगस्त से कुछ जिलों में फिर मानसून सक्रिय होगा। इस बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भरतपुर के भुसावर में 63 मिमी दर्ज की गई, जबकि नाथद्वारा में 58, दौसा के बैजपुरा में 55 मिमी बारिश हुई। जयपुर में सोमवार को कुछ इलाकों में दोपहर तो कुछ में शाम को बारिश हुई।

धौलपुर में हल्की बारिश

वहीं धौलपुर में रक्षाबंधन के त्योहार पर शाम होते बदरा आखिर बरस ही गए। इससे पहले सुबह हल्की धूप रही, लेकिन शाम को अचानक मौसम बदला और हवा के साथ बारिश हुई। बरसात से मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले सुबह के समय भी हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि बाद में धूप खिलने से उमस हो गई। त्योहार के चलते बाजार में चहल-पहल कम दिखी, लेकिन शाम को अचानक मौसम बदला और काली घटाएं छा गई। हवा के साथ हुई बरसात से मौसम सुहाना हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर