देहरादून

3 घंटे तक सुलगता रहा नैनीताल, तोड़फोड़…पथराव और लाठीचार्ज, बच्ची से दरिंदगी पर फूटा जनाक्रोश

नैनीताल में किशोरी से दरिंदगी का मामला सामने आने के बाद तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर लोगों ने उत्पात मचाया।स्थानीय लोगों और संगठनों ने दूसरे समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की।

2 min read
May 01, 2025
नैनीताल में बच्ची से द‌रिंदगी की घटना के बाद तल्लीताल कोतवाली में हंगामा करते लोग।

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार रात बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया तो शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठी हो गई। गुस्साए लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरे

शहर का माहौल खराब होने पर धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर गए। घटना की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली। इस बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने मल्लीताल क्षेत्र में धार्मिक स्‍थल पर पथराव भी किया।

नैनीताल में बवाल के दौरान वाहनों में की गई तोड़फोड़।

उग्र भीड़ ने दुकानों में की तोड़फोड़

उग्र भीड़ ने पड़ाव बाजार में खड़े वाहन गिरा दिए और दुकानों में तोड़फोड़ की। साथ ही कई घरों पर ईंट पत्थर फेंके।इससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मल्लीताल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। बवाल के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है। 

जानें क्या है पूरा मामला

कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक, 12 बर्षीय बच्ची की मां रिश्तेदारी में गई थी। अपने घर का कामकाज कराने के लिए 3 दिन पहले उस्मान ने बच्ची को अपने यहां बुलाया। उसने बच्ची को 200 रुपये भी दिए। इसके अगले दिन उसे अपनी कार में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया। किसी तरह घर पहुंची बच्ची ने घरवालों को मामले की जानकारी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिश से आरोपी को हिरासत में ले लिया।

बच्ची का मेडिकल कराया

फिलहाल प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।

एसएसपी बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

एसएसपी प्रहलाद मीना ने कहा कि जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की शर्मनाक हरकत करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Updated on:
01 May 2025 12:03 pm
Published on:
01 May 2025 09:48 am
Also Read
View All

अगली खबर