देहरादून

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : 19 IAS और आठ पीसीएस के तबादले, सीएम सचिव के विभाग में भी कटौती

Major Changes In The Bureaucracy : आज सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। साथ ही आठ पीसीएस अफसरों के भी आज तबादले हुए हैं, जिनमें एसडीएम भी शामिल हैं। ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव होने से हड़कंप मचा हुआ है।

2 min read
Jan 17, 2026
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है

Major Changes In The Bureaucracy : सरकार ने आज ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने एक ही झटके में आज 19 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। तबादला हुए आईएएस अफसरों में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगौली का नाम भी शामिल है, जिनसे सचिव पेयजल का जिम्मा वापस ले लिया गया है। सरकार के निर्देश पर शासन ने प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड का जिम्मा वापस ले लिया है। सचिन कुर्वे को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, वित्त सचिव दिलीप जावलकर को निदेशक ऑडिट से हटा दिया गया है। पशुपालन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव सहकारिता, डॉ आर राजेश से सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव सचिवालय प्रशासन, विनोद कुमार से सचिव सामान्य प्रशासन परियोजना निदेशक का जिम्मा वापस ले लिया गया है। रणवीर सिंह चौहान से राज्य संपत्ति आयुक्त-खाद्य, डॉ. अहमद इकबाल से अपर सचिव वित्त ऊर्जा विभाग का पद वापस ले लिया गया है। रंजना राजगुरु से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा, आनंद स्वरूप से अपर सचिव आपदा प्रबंधन, देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम उद्योग कार्यपालक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उमेश नारायण पांडेय से अपर सचिव उद्योग निदेशक जबकि आईएएस राजेंद्र कुमार को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

अरविंद पांडे बने सीडीओ नैनीताल

सरकार ने आज आठ पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग अरविंद कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल नियुक्त किया है। इसके अलावा डीपी सिंह से अधीशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला का प्रभार हटा दिया गया है। रुद्रप्रयाग एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला को डिप्टी कलेक्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है। कुंभ मेलाधिकारी दयानंद से पदभार हटा दिया गया है। पौड़ी एसडीएम नुपुर को अधीशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला नियुक्त किया गया है

Published on:
17 Jan 2026 08:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर