देहरादून

हर्षिल घाटी में नदियां उफान पर, सेना का अस्थायी पुल बहा; 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में खीरगंगा और तेलगाड़ नदियों के उफान से हड़कंप, अस्थायी पुल बहा। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Aug 25, 2025

उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में रविवार शाम तेज बारिश के बाद खीरगंगा और तेलगाड़ नदियां उफान पर आ गईं। नदियों के मलबे और तेज बहाव से हड़कंप मच गया। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। इस बीच, तेलगाड़ नदी के उफान में सेना द्वारा बनाया अस्थायी पुल बह गया। पुलिस-प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कराया।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एहतियातन हर्षिल बाजार को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। गौरतलब है कि 5 अगस्त को भी भारी बारिश के बाद खीरगंगा और तेलगाड़ नदी ने इसी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों—देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि इन जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published on:
25 Aug 2025 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर