ऋषिकेश में असम की रोस्मिता होजाई की संदिग्ध मौत पर परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी को नकार दिया है। परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है और दिल्ली यात्रा की जांच की मांग की है।
पिछले महीने गंगा किनारे मुनिकीरेती इलाके में असम की 26 वर्षीय रोस्मिता होजाई की मौत हो गई थी। परिजनों ने इस पर सवाल उठाए हैं। पुलिस को संदेह है कि रोस्मिता ने गंगा नदी में डूबकर जान दी है। वहीं रोस्मिता के माता-पिता ने इस थ्योरी को नकार दिया है। उनका आरोप है कि बेटी की हत्या उसके दोस्त ने की है।
रोस्मिता की मां सालमोदी और पिता जोयोबोल होजाई ने कहा कि रोस्मिता होनहार लड़की थी। पुलिस का आत्महत्या का तर्क उन्हें स्वीकार्य नहीं है। मुनिकीरेती के पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में रोस्मिता की मां ने अपनी बेटी की दिल्ली यात्रा और ठहरने की जांच की मांग की है।
मां ने कहा है कि उनकी बेटी चार जून 2025 को आरआरबी परीक्षा के लिए दिल्ली गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। बाद में उसका शव ऋषिकेश में मिला। परिवार का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि रोस्मिता दिल्ली में कहां रही और उसके साथ कौन था।
रोस्मिता ने पांच जून को दिल्ली में आरआरबी परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद उसे गुवाहाटी लौटना था। वह दोस्त हेमंत शर्मा के साथ ऋषिकेश की तरफ आ गई। परिवार ने आरोप लगाया कि हेमंत शर्मा ने अपने दोस्त पंकज के साथ मिलकर रोस्मिता को जबरदस्ती ऋषिकेश ले जाकर होटल में ठहराया।