देहरादून

रोस्मिता होजाई केस: परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी को नकारा, दोस्त पर गंभीर आरोप

ऋषिकेश में असम की रोस्मिता होजाई की संदिग्ध मौत पर परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी को नकार दिया है। परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है और दिल्ली यात्रा की जांच की मांग की है।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025

पिछले महीने गंगा किनारे मुनिकीरेती इलाके में असम की 26 वर्षीय रोस्मिता होजाई की मौत हो गई थी। परिजनों ने इस पर सवाल उठाए हैं। पुलिस को संदेह है कि रोस्मिता ने गंगा नदी में डूबकर जान दी है। वहीं रोस्मिता के माता-पिता ने इस थ्योरी को नकार दिया है। उनका आरोप है कि बेटी की हत्या उसके दोस्त ने की है।

ये भी पढ़ें

रामनगरी में रिश्तों की बेड़ियां टूटीं, बुजुर्ग मां को रात के अंधेरे में छोड़ गए अपने, CCTV में कैद हुई बेरुखी

होनहार लड़की थी रोस्मिता

रोस्मिता की मां सालमोदी और पिता जोयोबोल होजाई ने कहा कि रोस्मिता होनहार लड़की थी। पुलिस का आत्महत्या का तर्क उन्हें स्वीकार्य नहीं है। मुनिकीरेती के पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में रोस्मिता की मां ने अपनी बेटी की दिल्ली यात्रा और ठहरने की जांच की मांग की है।

दिल्‍ली जाने के बाद हो गई थी लापता

मां ने कहा है कि उनकी बेटी चार जून 2025 को आरआरबी परीक्षा के लिए दिल्ली गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। बाद में उसका शव ऋषिकेश में मिला। परिवार का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि रोस्मिता दिल्ली में कहां रही और उसके साथ कौन था।

दोस्त जबरदस्ती ले गए ऋषिकेश

रोस्मिता ने पांच जून को दिल्ली में आरआरबी परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद उसे गुवाहाटी लौटना था। वह दोस्त हेमंत शर्मा के साथ ऋषिकेश की तरफ आ गई। परिवार ने आरोप लगाया कि हेमंत शर्मा ने अपने दोस्त पंकज के साथ मिलकर रोस्मिता को जबरदस्ती ऋषिकेश ले जाकर होटल में ठहराया।

Published on:
25 Jul 2025 09:47 am
Also Read
View All

अगली खबर