देहरादून

तय कैलेंडर से ही होंगी आयोग की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए नई एसओपी लागू

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आगामी भर्ती परीक्षाओं पर एसआईटी जांच का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही होंगी। आयोग की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया।

less than 1 minute read
Oct 01, 2025
(Image: Gemini)

परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के मुद्दे पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। तय किया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक एक-एक चीज पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी, जैमर व अन्य व्यवस्थाओं की एक दिन पहले से ही निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इसके लिए सख्त एसओपी तैयार की जा रही है, जिसे आगामी परीक्षा से ही लागू किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि सभी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

एडमिट कार्ड जारी

इसके साथ ही पांच अक्तूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

ये निर्णय लिए गए

● प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक हॉट लाइन (लैंड लाइन फोन) होगी। परीक्षा केंद्रों में जैमर लगने की स्थिति में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी इससे सीधे आयोग के संपर्क कर सकेंगे।
● प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक सीसीटीवी अलग से लगाया जाएगा, जिसका कंट्रोल रूम आयोग के दफ्तर में रहेगा।
● परीक्षा केंद्रों में कमरों के अलावा टॉयलेट में भी जैमर लगाए जाएंगे।
● परीक्षा के दौरान तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों की ब्रिफिंग डीएम और एसएसपी अलग से करेंगे।
● परीक्षा में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए अलग से अधिकारियों की नियुक्ति होगी।

Published on:
01 Oct 2025 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर