Orange Alert:आज से अगले तीन दिन मौसम कठिन परीक्षा लेने वाला है। आईएमडी ने आज घने से घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे दृष्यता कम होने और यातायात संचालन में दिक्कतें आने की भी संभावना है। आईएमडी ने कल और परसों बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार जताए हैं। इससे समूचे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं।
Orange Alert:मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे से दृष्यता कम होने के कारण यातायात बाधित होने की भी संभावना है। आईएमडी ने कल और परसों राज्य के कुछ जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इन दिनों खासतौर पर यूएस नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है। धूप के दर्शन भी दुर्लभ हो रहे हैं। इससे विजिविलिटी भी काफी कम हो रही है। ठंड से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इधर, राज्य के पर्वतीय इलाकों में सुबह के वक्त पाला परेशानी का सबब बन चुका है। पाले से सब्जियां और फूल बर्बाद हो गए हैं। साथ ही भीषण ठंड से लोग परेशान हैं। पाले से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है।आईएमडी ने आज हरिद्वार और यूएस नगर जिले में घने से घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नैनीताल, पौड़ी, चम्पावत और देहरादून जिले के मैदानी इलाकों में आज घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी हुआ है। लोगों को घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार झेलनी पड़ी है।
आईएमडी ने आज उत्तराखंड के छह जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यूएस नगर और हरिद्वार में घने से घना कोहरा छा सकता है। वहीं चार अन्य जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी हुआ है। घने कोहरे के कारण दृष्यता काफी कम हो जाएगी। इससे वाहन संचालन में तमाम परेशानियां आ सकती हैं। साथ ही सड़कों पर वाहनों के टकराने का भी खतरा रहेगा। इसके अलावा कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ सकता है।विमान लैंडिंग और टेक ऑफ में परेशानियां आ सकती हैं। साथ ही रेल सेवाओं पर भी घना कोहरा असर डाल सकता है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज कोहरे की मार देखने को मिल सकती है। वहीं, 20 और 21 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। राज्य में 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कल से दो दिन बर्फबारी भी हो सकती है। बारिश-बर्फबारी का असर उत्तराखंड सहित यूपी के तमाम जिलों में देखने को मिल सकता है।