उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई।
बलदौड़ा पुल के पास अचानक पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय सुमन देवी, पत्नी हरीश चंद नैनवाल निवासी मेखुरा कर्णप्रयाग के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है जब सुमन देवी वन विभाग की नर्सरी में नियमित कार्य कर रही थीं। इसी दौरान पहाड़ी से अचानक एक विशालकाय बोल्डर गिरा और सीधे उनके ऊपर आ गिरा। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। क्षेत्र में पहाड़ी से गिरते मलबे और बोल्डरों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे जानमाल का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।