
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाके इन दिनों बर्फ से ढके हुए हैं
Weather News : मौसम फरवरी शुरुआत से ही भयानक रूप अख्तियार करने को बेताब दिख रहा है। उत्तराखंड में 23 जनवरी के बाद से मौसम खराब चल रहा है। इस दरमियान चकराता, केदारनाथ, बदरीनाथ, मसूरी, अल्मोड़ा, मुनस्यारी आदि इलाकों में बारिश के साथ ही जमकर बर्फबारी भी हुई है। पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई थी। धनोल्टी, नाग टिब्बा और सुरकंडा में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से देश-विदेश से आए पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। देहरादून में मंगलवार देर रात को तेज हवा और बारिश ने नत्थनपुर क्षेत्र की कई कॉलोनियों की बिजली गुल कर दी। खराब मौसम के बीच बिजलीघर से दो बार लाइन को होल्ड करने की विफल कोशिश की गई। मरम्मत कार्य संभव न होने से सारे इलाके को अंधेरे में ही रहना पड़ा था। हालांकि आज प्रदेश में चटख धूप खिली हुई है। आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे 31 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी ने एक से तीन फरवरी तक समूचे राज्य में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दरमियान 28 सौ मीटर ऊंचाई तक वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना बन रही है। साथ ही तेज अंधड़ चलने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। उसके अगले एक-दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2-3 °C तक बढ़ोत्तरी के आसार हैं। आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार के लिए देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और यूएस नगर जिलों के मैदानी इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे से दृष्यता में कमी आने और गलन बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने लोगों से खराब मौसम के बीच एहतियात बरतने की अपील भी की है।
Updated on:
29 Jan 2026 02:47 pm
Published on:
29 Jan 2026 02:43 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
