देहरादून

उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय को मिला नेतृत्व, वीसी-कुलसचिव नियुक्त

उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय को नया नेतृत्व मिला है। सरकार ने कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है, जिससे विवि की स्थापना कार्यों में तेजी आएगी।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय को नया नेतृत्व मिला है। PC: AI

उत्तराखंड सरकार ने नवगठित खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करते हुए कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में बताया कि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा को विवि में कुलपति, खेल निदेशक आशीष चौहान को कुलसचिव और खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को विवि के वित्त नियंत्रक का कार्यभार दिया गया है।

विदित है कि विधानसभा में खेल विवि विधेयक पहले ही पारित हो चुका है और 29 अगस्त को सरकार खेल विवि का शिलान्यास कराने जा रही है। खेल मंत्री ने बताया कि विवि की स्थापना के कार्यों में तेजी लाने और प्रशासनिक कार्यों को शुरू करने के लिए विवि में कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति की गई है।

विवि की स्थापना में तेजी लाने के दिए निर्देश

खेल मंत्री ने कहा कि खेल विवि की स्थापना में तेजी के लिए कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति की गई है। तीनों अधिकारियों को तत्काल पदभार गृहण कर विवि के कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति अधिकतम एक साल या स्थाई कुलपति, कुलसचिव की नियुक्ति होने तक के लिए की गई है।

Updated on:
25 Jul 2025 09:07 am
Published on:
25 Jul 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर