Weather Alert:मौसम कुछ ही घंटों बाद करवट बदल सकता है। आईएमडी ने कल से अगले चार दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश और पहाड़ में बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। वर्षांत और नववर्ष पर लोगों को बारिश व पहाड़ों में बर्फबारी की सौगात मिल सकती है। बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी के भी आसार हैं।
Weather Alert:मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद ठंडा चल रहा है। साल खत्म होने से पहले सर्दी का सितम और भी बढ़ गया है। उत्तराखंड में भी पहाड़ों से लेकर मैदान में सर्दी का व्यापक असर देखने को मिला था। भारी ठंड के चलते आज कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में भी दोपहर तक धुंध रही। बागेश्वर के घाटी वाले क्षेत्र में 11 बजे तक रहे कोहरे के चलते ठंड में इजाफा हुआ। कल ऊंचाई वाले क्षेत्र में सुबह के समय पाला पड़ा। कई जगहों पर तापमान दो डिग्री तक पहुंचा। रविवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉड किया गया था। इधर, आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्के बादलों छाने से ठंड में और भी बढ़ोत्तरी हो गई है। आईएमडी ने कल से दो जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और 32 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार जताए हैं। ऐसे हालात में उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को नववर्ष के मौके पर बर्फबारी का तोहफा भी मिल सकता है। हालांकि बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठिठुरन और बढ़ जाएगी।
आईएमडी ने कल से दो जनवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 30 व 31 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना बन रही है। आईएमडी ने एक-दो जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक कल से चार दिन उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है। हालांकि तीन जनवरी से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
आईएमडी ने आज से 2 जनवरी तक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल, देहरादून और पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। खासतौर पर आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले में शीत दिवस की भी संभावना है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने विभिन्न जिलों में दो जनवरी तक घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे राज्य में भीषण ठंड पड़ने के आसार हैं।