देवरिया

देवरिया में 30 बेड वाले CHC का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

योगी सरकार आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी सुधार किया गया है। इसी क्रम में देवरिया में एक CHC का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सूर्य परता शाही ने किया

less than 1 minute read
Mar 10, 2025

रविवार को देसही देवरिया ब्लॉक के धमऊर में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 30 बेड वाले नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) एवं आवासीय भवन का हवन-पूजन कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने पिपरा धौला कदम में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपी7एचयू) का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 48 आशा कार्यकर्ताओं और तीन आशा संगिनियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया।

अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार होगा विस्तार

मंत्री शाही ने कहा कि 7.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल आज से क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जाएगा, जिससे भविष्य में जिला स्तर की सुविधाएं भी इस सीएचसी पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्हाेंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जनता को जागरूक हाेना आवश्यक है।मंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं और सभी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

DM देवरिया

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि जैसे-जैसे इस सीएचसी पर ओपीडी का विस्तार होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में एक मेडिकल ऑफिसर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन (एलटी) और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गई है।

CMO देवरिया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम, सभी प्रकार की जांच सुविधाएं, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी, कैंटीन और दवा भंडारण कक्ष सहित अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा तिवारी, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, प्रभारी चिकित्साधिकारी पिपरा धौला कदम डॉ. शुभलाल, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता,अनुपम उपस्थित रहें ।

Published on:
10 Mar 2025 07:10 am
Also Read
View All

अगली खबर