देवरिया

देवरिया में बड़ा हादसा…हैंडपंप में उतरा करंट, दो सगी बहनों में एक की मौत, दूसरी गंभीर

देवरिया में करंट की चपेट में आने से दो सगी बहनों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर हालत में है। हादसा उस समय हुआ हैंडपंप में लगे मोटर में करंट उतर गया।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

देवरिया में बड़ा हादसा हो गया है, यहां कपड़ा धुलते समय हैंडपंप में करंट उतरने से दो सगी बहनें बुरी तरह झुलस गईं। परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हैंडपंप से जुड़े पानी के मोटर में उतरा करंट, सगी बहने आई चपेट में

जिले के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलकुण्डा गांव के तेली टोला निवासी मनौव्वर अली की दो बेटियां हैंडपंप पर कपड़ा धुल रहीं थीं। इस दौरान हैंडपंप से जुड़े पानी के मोटर में करंट उतर गया। पहले छोटी बेटी आशिया खातून करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने उसकी बड़ी बहन खुशबुन वहां पहुंची। वह भी करंट की चपेट में आ गई। परिजन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

अस्पताल में एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर

डॉक्टर ने छोटी बहन आशिया खातून को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़ी बहन खुशबून खातून गंभीर रूप से झुलस गई और गंभीर हालत में एडमिट है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवती आशिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दो बहनों के करंट लगने की सूचना पर पुलिस गई थी। एक युवती के करंट लगने से मौत की जानकारी परिजनों ने दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर