
देवरिया के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आलोक कुमार राजभर पुत्र राम किशुन राजभर निवासी नई खास थाना सुरौली जनपद देवरिया और बृजेश गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी निवासी बेलड़ाड़, थाना गगहा, गोरखपुर और अमन गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी कहला, थाना गगहा, गोरखपुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। भागते समय तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सभी का महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों ने बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह की हत्या की थी।
एएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्रांतर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से शिनाख्त कर पुलिस मुठभेड़ में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। इसमें दो अभियुक्त गोरखपुर जिले के थाना गगहा के और एक अभियुक्त देवरिया जिले के थाना सुरौली का रहने वाला है। थाना गगहा के दोनों अभियुक्तों के खिलाफ हत्या लूट समेत गंभीर मामलों में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
13 Nov 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
