देवरिया

UPSC टॉपर शक्ति दुबे को लेकर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रयागराज को माफिया से मुक्ति मिली…

CM Yogi on UPSC Topper: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन के परीक्षा के टॉपर की चर्चा की। आइए बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Apr 29, 2025
CM Yogi

CM Yogi on Shakti Dubey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में विपक्षी पार्टियों मुख्यतः समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ओर जोरदार हमला बोला। उन्होंने इस दौरान यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के टॉपर शक्ति दुबे की भी चर्चा की।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबी केवल उस परिवार या उस समुदाय के लिए ही चुनौती नहीं है यह सरकार के लिए भी चुनौती होती है। जिन लोगों ने अपने परिवार के विकास तक अपने आप को सिमित रखा था उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। वे लोग कर भी नहीं सकते थें क्यूंकि समुचित दायरे में इन्होंने अपने आप को सिमित कर दिया था।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना 

सीएम योगी ने आगे कहा कि ये लोग माफिया गिरोह के चंगुल में फंसे हुए थें। उत्तर प्रदेश के हर जनपद में सामानांतर सरकार चलाने के लिए इन्होने माफिया पाले थे। अब माफिया और गुंडा मुक्त उत्तर प्रदेश हुआ है। आपने देखा कि माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश का परिणाम क्या है। प्रयागराज कभी माना जाता था कि तीर्थराज प्रयागराज में जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है वो सफल होता है।

प्रयागराज की बेटी हुई टॉप: CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि बीच के कालखंड में एक अन्धकार योग आया जब प्रयागराज को माफियाओं ने जकड दिया। जैसे ही प्रयागराज को माफिया की जकड़ से मुक्ति मिली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में प्रयागराज की बेटी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। ये यूपी की ही बेटी है। आज वहां पर दर्जनों बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त करके अच्छा रैंक प्राप्त किया है।  

Also Read
View All

अगली खबर