देवरिया

देवरिया की बहू ने महाराष्ट्र में लहराया भगवा…स्नेहा दुबे ने वसई सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

महाराष्ट्र चुनाव में यूपी के देवरिया जिले का भी परचम लहराया है। देवरिया की बहू ने वसई विधानसभा सीट पर भगवा लहराया है।

less than 1 minute read
Nov 24, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देवरिया की बहू स्नेहा प्रेमनाथ दुबे ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पालघर जिले की वसई विधानसभा सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में स्नेहा ने बहुजन विकास अघाड़ी के प्रत्याशी हितेंद्र विष्णु ठाकुर को हराया। स्नेहा को 77,553 वोट मिले, जबकि हितेंद्र ठाकुर को 74,400 वोटों पर संतोष करना पड़ा।पहली बार चुनाव लड़ रहीं स्नेहा की जीत को भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

उद्योगपति परिवार से हैं स्नेहा प्रेमनाथ दुबे, गांव में जश्न का माहौल

देवरिया में परिवार का बड़ा कारोबार स्नेहा दूबे का नाता उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा ब्लॉक के जगन चक गांव से है। मुंबई के नाला सोपारा में उनका परिवार "दूबे एस्टेट" के नाम से प्रसिद्ध है। उनके परिवार का मेडिकल कॉलेज, होटल और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी बड़ा कारोबार है।गांव में लगा बधाइयों का तांता बीजेपी ने स्नेहा को मैदान में उतारकर शहरी मतदाताओं को साधने की कोशिश की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हितेंद्र ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों पर फोकस किया था। लेकिन स्नेहा की युवा और प्रगतिशील छवि ने मतदाताओं का दिल जीत लिया। स्नेहा की जीत पर उनके गांव में जश्न का माहौल है।

Also Read
View All

अगली खबर