देवरिया में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया, पुलिस ने आनन फानन में पीड़ित छात्र की तहरीर पर नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवरिया में मंगलवार को सोशल मीडिया पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में जमकर गुंडई देखने को मिली, कुछ देर के लिए तो लगा कि इन पर पुलिस का कोई भय ही नहीं। बेखौफ एक गुट के छात्र, दूसरे गुट के दो छात्रों को चारों तरफ से घेरकर बुरी तरह पीट रहे थे। इस दौरान जमकर डंडे, लाठियां और ईंट पत्थर चले। जब इससे भी मन नहीं भरा तो वे एक छात्र को खींच कर बाइक पर बैठा लिए और पीटते हुए ले गए। इस दौरान कुछ छात्र धारदार हथियार भी लहरा रहे थे।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। यह घटना 26 जनवरी 2025 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र को पीटा था, फिर पलटवार करते हुए दूसरे गुट के छात्रों ने पिटाई की। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। CO भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि यह झगड़ा मठ लार इंटर कॉलेज के पीछे हुआ था। पीड़ित राजू यादव ने 3 फरवरी को शिकायत किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।