देवरिया

देवरिया में भीषण सड़क हादसा…स्कार्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत… दो गंभीर

देवरिया में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गौरी बाजार स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

देवरिया के गौरीबाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कार्पियों बाइक सवारों को रौंदती हुई भाग निकली। इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

गोरखपुर से देवरिया लौट रहे युवकों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, एक की मौत

शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से घर जा रहे खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली पांडेय निवासी शिवम पांडेय, प्रियांशु पांडेय, राहुल पांडेय किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। शुक्रवार की सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे।अभी वह गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरीबाजार के केन यूनियन मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया। जिससे शिवम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रियांशु की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Published on:
14 Feb 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर