देवरिया

IAS Divya mittal : मैडम को है पत्रकारों का नाम भूलने की बीमारी, फिर अधीनस्थों से कैसे बनेगा काम

देवरिया की डीएम का पदभार संभालने के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। वहीं पास में मौजूद रहे एडीएम ने जब दिव्या मित्तल को बार-बार धूप का हवाला देकर बैठने की बात कही तो उन्होंने कहा कि 'अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी ही जाएंगे'। डीएम की यह बात सुनकर सारे अधिकारी शांत हो गए लेकिन उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Jul 21, 2024

DM देवरिया दिव्या मित्तल अपने विशेष अंदाज के लिए चर्चित रहती हैं। इस बार उन्होंने ऐसी बात कह दी कि हर कोई चौंक पड़ा। मैडम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि मुझे जल्दी किसी का नाम और शक्ल नहीं याद होता है। उन्होंने कहा कि एक अपनी कमी मैं आप लोगों को बता दूं कि मुझे किसी का नाम और शक्ल याद रखने में बहुत कठिनाई होती है। आप लोगों को क्षमा करते हुए चलना पड़ेगा। यही क्षमा मैंने अधिकारियों से भी मांगी है।

मिलने पर हर बार देना होगा परिचय

डीएम ने कहा कि मुझे पता है कि मैं चार बार देखने के बाद भी आपको ऐसा देखूंगी कि आपको मैं पहचान नहीं पा रही हूं। आपको मुझे हर बार याद दिलाना पड़ेगा। लेकिन धीरे-धीरे इस कमी से मैं पार का लूंगी और अच्छा रिश्ता रहेगा।

देवरिया की डीएम बनी हैं दिव्या

बता दें कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या और चार अन्य जिलों के डीएम समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इनमें दिव्या मित्तल का भी नाम शामिल था। सरकार ने दिव्या मित्तल को देवरिया का नया डीएम बनाया है। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी थीं। उन्होंने अभी हाल में ही अपना पदभार ग्रहण किया है।

Updated on:
21 Jul 2024 09:54 am
Published on:
21 Jul 2024 09:47 am
Also Read
View All

अगली खबर