देवरिया

मामा के तिलक समारोह में आए मासूम भांजे की दर्दनाक मौत, परिजनों के चीख पुकार से मातम में बदलीं खुशियां

देवरिया में मामा के तिलक समारोह में आना भांजे के लिए काल का बहाना बन गया। शुक्रवार को तिलक समारोह में परिजन तैयारियों में व्यस्त थे इधर मासूम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो उसे रौंदते हुए भाग निकली।

2 min read
May 16, 2025

देवरिया जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के इजरही गांव में शुक्रवार को तिलक समारोह चल रहा था, इसी बीच दोपहर में उधर से गुजर रही बोलेरो जीप ने वहां खेल रहे मासूम को रौंद दिया। आनन फानन में परिजन मेडिकल कालेज ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीओ सदर बोले… जल्द बरामद होगी बोलेरो, गिरफ्तार होगा चालक

मासूम की मौत की खबर सुन घर में मातम पसर गया, चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। एसडीएम श्रुति शर्मा व सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने इमरजेंसी पहुंचकर किसी तरह परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि बोलेरो ने मासूम को रौंद दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बोलेरो की पहचान की जा रही है।

घर के बाहर खेल रहे मासूम को रौंद कर बोलेरो चालक फरार

जानकारी के मुताबिक जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले चार वर्षीय कार्तिक पुत्र दीपक गुप्ता अपनी मां के साथ ननिहाल इजरही गांव आया था, जहां शाम को उसके मामा निलेश गुप्ता का तिलक कार्यक्रम था। दरवाजे पर तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। कार्तिक दूसरे बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच उसकी मां अंदर बरामदे में चली गई। देवरिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मासूम को रौंद दिया और चालक बोलेरो लेकर फुलवरिया की तरफ भाग निकला।

मासूम का शव पुलिस को देने से मना किए परिजन

मासूम को लेकर स्वजन महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। स्वजन व ग्रामीण बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस को शव देने से मना कर दिया।एसडीएम व सीओ ने बोलेरो की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।

Published on:
16 May 2025 10:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर