nursing college students protest: देवास के नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल की टंकी का पानी पीने से आए दिन वहां रहने वाली छात्राएं बीमार पड़ रही थी। शिकायत करने पर उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी रही थी। जब चेक करने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया तो सबसे होश उड़ गए। (mp news)
mp news: पानी की टंकी में मृत सांप निकला है। इसी पानी को छात्राएं पीने के लिए इस्तेमाल करती है। इसी से हॉस्टल में भोजन भी पकाया जाता है। हम कोई शिकायत करते हैं तो सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है। यहां पानी पीने से छात्राएं बीमार होती है। भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। पेट दर्द की शिकायतों के चलते कई छात्राएं बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। इस प्रकार की गंभीर समस्या देवास के नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने रखी। (dead snake in hostel water tank)
बुधवार को जिला अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की पानी की टंकी में सफाई के दौरान पानी की टंकी में मृत सांप मिला। इसके बाद कॉलेज और हॉस्टल में हडकंप मच गया। छात्राएं इस गंभीर लापरवाही पर आकोशित हो गई और वे एकत्रित होकर अपनी समस्या को लेकर सीएमएचओ से मिलने के लिए सीएमएचओ कार्यालय पहुंची, लेकिन सीएमएचओ के नहीं होने से उनके प्रतिनिधि के रूप में आई जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा मिश्रा को समस्या से अवगत करवाया। (nursing college students protest)
छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल में पानी की टंकी में कर्मचारी को सफाई के दौरान मृत सांप मिला। इससे पहले भी टंकी में सांप मिलने की घटना हो चुकी है। छात्राओं ने कहा कि कुछ माह से हॉस्टल में पानी के वाटर कूलर बंद है। इसके चलते कई छात्राएं पानी बाहर से खरीदकर लाने को मजबूर है। परिसर में सांप निकलने की घटनाएं आती रहती है। यहां साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
छात्राओं ने कहा कि यहां पानी को लेकर समस्या है। इस पानी से छात्राएं बीमार होती है। उन्हें पेट दर्द होता है। इसी कारण मजबूरी में बाहर से पानी खरीदती है। छात्राओं ने बताया कि टंकी को लेकर नियमित और बेहतर सफाई नहीं होती थी। कुछ माह पहले भी टंकी में सांप मिला था। इसके बाद भी टंकी को अच्छे से साफ नहीं किया गया।
छात्रा बोली- शिकायत करने पर धमकाया जाता है
छात्राओं ने कहा कि अगर हम किसी काम के लिए प्राचार्य को कहते हैं, हर्मे फंड का इश्यू बताया जाता है। साथ ही शिकायतों को लेकर धमकी दी जाती है। कई बार छात्राएं धमकी को लेकर अपनी समस्या और शिकायतों को अधिकारियों के सामने नहीं रखती है। मनमर्जी से छुट्टी कैंसल कर दी जाती है।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा भी नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और छात्राओं से उनकी समस्या सुनने के साथ ही व्यवस्थाओं को भी देखा। वहीं घटना के बाद सर्प को निकालकर टंकी की सफाई करवाई गई। कॉलेज के हॉस्टल में 100 से ज्यादा नर्सिंग की छात्राएं रहती हैं। भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं छात्राओं का कहना था कि यहां भोजन को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता है। गुणवत्ता ठीक नहीं रहती है। कच्ची सब्जी मिलती है, हर सब्जी में आलू डाला जाता है। ऐसे में भी छात्राओं की सेहत पर असर पड़ता है।
छात्राओं ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा मिश्रा के सामने शिकायत की तो उन्होंने दलील दी कि कौन तुर्ह पढ़ाता है, ऐसे बात करने के लिए। तुम लोगों में खुद में इतनी अकल है, तो फिर पढ़ाई छोडकर राजनीति में चले जाओ। अधिकारी खुद ही छात्राओं को डांटने लगी, कहने लगी कि आप इतनी बड़ी संया में क्यों आए हो।
छात्राओं ने पानी की टंकी में मृत सांप मिलने की घटना के साथ ही अन्य समस्याएं बताई। मैंने कॉलेज का निरीक्षण भी किया है। भोजन और पानी की समस्या बताई। छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।- अभिषेक शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट
सफाई होती रहती है। हमारे पास दो कर्मचारी हैं। वाटर कूलर सुधरने गया है। छात्राएं यहां का पानी नहीं पीती है। इसलिए वो बाहर से पानी लेते हैं। मैं छात्राओं को डराती नहीं हूं। मैं खुद उन्हें बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण करती हूं।- निहारिका श्रीवास्तव, प्राचार्य