26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 साल बाद MP के इन गांवों में आई खुशियां, मिल गया बड़ा हक

mp news: एमपी के धार जिले के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों में किसानों के चेहरों पर खुशियां आई है। इन गांवों के निवासियों को उनका हक 42 सालों के लंबे इंतजार के बाद मिला है। (Indore-Dahod rail project)

2 min read
Google source verification

धार

image

Akash Dewani

Jul 24, 2025

14 villages freed Forest Act Kharmor Sanctuary mp news Indore-Dahod rail project

14 villages freed Forest Act Kharmor Sanctuary mp news Indore-Dahod rail project (फोटो सोर्स- AI)

mp news: धार जिले के खरमोर अभयारण्य के दायरे में आने वाले सरदारपुर के 14 गांव करीब 42 साल बाद वन अधिनियम (Forest Act) से मुक्त हो गए हैं। इन गांवों में अब किसानों को अभयारण्य (Kharmor Sanctuary) दायरे वाली अपनी जमीन बेचने खरीदने का मालिकाना हक भी मिल चुका है। इससे इन गांवों के किसानों में खुशियां छाई हुई है। लंबे समय से यहां अभयारण्य है, लेकिन कई सालों से यहां खरमोर पक्षी प्रवास नहीं कर रहे हैं।

रेल परियोजना का रास्ता होगा साफ

इससे अभयारण्य के किसानों के साथ ही अब इंदौर-दाहोद रेल परियोजना (Indore-Dahod rail project) के कार्य को भी गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सरदारपुर में वन विभाग ने दुर्लभ खरमोर पक्षी के संरक्षण के लिए अभयारण्य तैयार किया था। इसके लिए 348 वर्ग किमी क्षेत्र को अधिसूचित किया गया था। पिछले करीब एक दशक से खरमोर पक्षी इस क्षेत्र में नहीं देखा गया। इसके चलते ग्रामीणों द्वारा अधिसूचित जमीन से प्रतिबंध हटाने की मांग उठाई जा रही थी।

3 जुलाई को जारी हुआ नोटिफिकेशन

इस मामले में 3 जुलाई को राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर डिनोटिफाइड दायरे को सिमित कर दिया है। इससे 216 वर्ग किमी जमीन प्रतिबंध से मुक्त हो चुकी है। ऐसे में अब प्रतिबंधित क्षेत्र का दायरा 132 वर्ग किमी रह गया है। इस प्रतिबंध के हटने का असर यह हुआ कि सरदारपुर क्षेत्र के 14 गांवों के हजारों किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिल गया है। अब तक ये किसान जमीन के असली मालिक होने के बाद भी इसका इस्तेमाल अपनी मर्जी से नहीं कर पा रहे थे।

जमीन से प्रतिबंध हटा

शासन द्वारा सरदारपुर क्षेत्र (sardarpur) के गांवों की जमीन पर लगे प्रतिबंधों को हटाया गया है। इसके बाद ग्रामीणों को जमीन से जुड़े अधिकार मिलेंगे। नोटिफिकेशन की विस्तृत विवेचना की जा रही है। इसके बाद इन गांवों के लिए नए आदेश अमल में आ जाएंगे। अशोक कुमार सोलंकी, वनमंडलाधिकारी, सामान्य, धार

इन गांवों के किसानों में छाई खुशियां

खरमोर अभयारण्य का दायरा कम होने के बाद सरदारपुर क्षेत्र के गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ़, महापुरा, टिमायची, भानगढ़ के ग्रामीणों-किसानों में खुशियां छाई हुई है। ग्रामीण अब अपनी निजी भूमि की खरीदी-बिकी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में अधिसूचित क्षेत्र 348. 12 वर्ग किमी में से 215.2872 वर्ग किमी भूमि आरक्षित क्षेत्र से बाहर हो चुकी है।

फैसले से कुछ इस तरह हो रहा बदलाव

शासन के नए निर्णय के बाद गांवों में लोगों ने सालों बाद राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार कई किसान अपने खेतों और जमीनों के विक्रय को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं कई लोगों ने भूमि के सौदों को लेकर कई तरह की योजनाएं बना रखी थी। अब प्रतिबंध हटने के बाद जमीन से जुड़े अधिकारी वापस अपने हाथों में आने से किसान में खुशियां छाई है।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक