
2 MD drug smugglers arrested bhopal crime branch action mp news (फोटो सोर्स- Patrika.com)
MD drug smugglers arrested: भोपाल काइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यासीन उर्फ मिंटू और शावर के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। पुलिस ने इनके पास से नशीला पदार्थ, पिस्टल, दो महंगी कारें और आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद की है। इसके पहले भी पुलिस सैफुद्दीन और शाहरुख उर्फ आशू को गिरफ्तार कर चुकी हैं। (mp news)
इन दोनों को सब्जी मंडी, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर के साथ पकड़ा गया था। इस पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिससे तहलका मच गया। कांग्रेस ने एक इमेज शेयर की जिसमें पकड़ा गया आरोपी यासीन एमपी के बड़े मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है ।
इधर, इस मामले में एमपी कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भाजपा नेताओं पर संरक्षण देने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस ने आरोपियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी शेयर किए हैं। कांग्रेस का दावा है कि ये तस्वीरें आरोपी यासीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
2024 की प्रमुख कार्रवाई
Published on:
24 Jul 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
