mp news: बेटी ने मां के साथ मिलकर करवाई पिता की हत्या, मां-बेटी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार...।
mp news: मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने जिस बेटी को बडे़ नाजों से पाला, जिसकी हर जिद पूरी की वही बेटी पिता के लिए मौत बन गई। बेटी के इस जुर्म में उसकी मां ने भी उसका साथ दिया पति की हत्या में बराबर की भागीदार बनी। पुलिस ने मां-बेटी के जुर्म का पर्दाफाश करते हुए उनके साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनने मां-बेटी के कहने पर पिता को मौत के घाट उतारा था। पढ़े पूरी स्टोरी…
मामला देवास जिले कन्नौद का है जहां 22 नवंबर को घर के बाहर निसार अली नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और चौथे ही दिन मंगलवार शाम 5 बजे एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निसार अली की हत्या का जो खुलासा किया उसने सभी को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने निसार अली की हत्या के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें निसार अली की बेटी और मां भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक मां-बेटी ने मिलकर ही पिता निसार अली की हत्या कराई थी।
पिता निसार ने अपनी बेटी को बड़े नाज से पाला था। देवास एसपी पुनीत गहलोत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिता निसार अली बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी जिससे वो नाखुश थी और इसी कारण उसने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। बेटी ने इंदौर में रहने वाले अपने दोस्त विशाल से पिता की हत्या करने के लिए कहा जिसके बाद विशाल और उसके दोस्त दीपक ने प्लानिंग के तहत 22 नवंबर को निसार अली की उसके ही घर के बाहर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान बार-बार मां-बेटी पुलिस को गुमराह भी करते रहे लेकिन उनका जुर्म ज्यादा दिनों तक नहीं छिप सका।