धमतरी

CG Naxal News: धमतरी के जंगल में नक्सलियों का खुफिया सुरंग, गड्ढे में छुपाकर रखा था दैनिक सामान…जवानों ने किया जब्त

CG Naxal News: धमतरी में ग्रामीणों को डरा-धमकाकर राशन सामग्री एकत्रित करने की सूचना पर डीआरजी एवं सीआरपीएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

2 min read
Jun 28, 2024

CG Naxal News: धमतरी में ग्रामीणों को डरा-धमकाकर राशन सामग्री एकत्रित करने की सूचना पर डीआरजी एवं सीआरपीएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई से बड़ा खुलासा हुआ है। नक्सली 4 से 5 फि ट गडढें खोदकर राशन व अन्य सामग्रियों को जंगल में ही दबाकर रखे थे। इस तरह का यह संभवत: पहला मामला है।

जिला धमतरी में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि माओवादियों द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमकाकर लेवी एवं राशन को इकट्ठा किया गया है और इसको गड्ढा व सुरंग खोदकर डप किया है। यह सूचना मिलने पर डीआरजी धमतरी एवं सीआरपीएफ 211वी वाहिनी को विशेष नक्सल सर्च अभियान पर 22जून को रवाना किया गया।

5 दिन तक चले इस अभियान में तीन अलग-अलग जगह टापरापानी ,कोण्डागांव-धमतरी सीमा एकावरी थाना बोरई एवं मुंहकोट, थाना खल्लारी के जंगलों से माओवादियों द्वारा डप की हुई राशन एवं खाद्य सामग्री इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। यह सामग्री माओवादियों बड़े-बड़े गडढे़ एवं सुरंग का निर्माण कर पत्तों से ढ़ककर रखे थे। सूत्रों से ऐसा ज्ञात हुआ है कि यह सामग्री रावस समन्वय कमेटी के माओवादियों द्वारा डप की गई थी और इसका उपयोग माओवादियों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान किया जाता।

मौके से ये सामग्री बरामद की गई

माओवादियों के डप से सोलर प्लेट मय तार 1 नग, चांवल 120 किलो, दाल 11 किलो, शक्कर 6 किलो, चायपत्ती 28 पैकेट, हल्दी पाउडर 15 पैकेट, तेल 16 लीटर, चप्पल 4 जोड़ी, अन्तवस्त्र 14 नग, गमछा 3 नग, शिलाजीत 5 डिब्बा जप्त किया गया है।

Updated on:
29 Jun 2024 08:07 am
Published on:
28 Jun 2024 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर