CG Naxal Surrender: नक्सल विरोधी अभियान में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। कई नक्सल घटना में शामिल 16 लाख इनाम की दो हार्डकोर महिला नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों में बाली ऊर्फ रामबत्ती ऊर्फ झरीना नरोटे और शशीकला ऊर्फ चंद्रकला ऊर्फ सुनंदा ऊर्फ मनिषा ऊईके शामिल है। दोनों गढ़चिरौली जिले की निवासी हैं।
CG Naxal Surrender: गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसा के जीवन से तंग आकर लगातार कई नक्सल कमांडर व सदस्य लाल आतंक का रास्ता छोड़कर लगातार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते आ रहे हैं।
नक्सली बाली ऊर्फ रामबत्ती ऊर्फ झरीना नरोटे साल 2010 में बतौर सदस्य के रुप में गट्टा दलम में भर्ती और साल 2010 में अखेर अहेरी दलम में तबादला होकर कार्य करती रही। इसके बाद 2016 मे अहेरी दलम सें कंपनी क्रमांक 10 में तबादला होकर कार्यरत थी। फिर 2021 में पीपीसीएम व एसीएम (प्लाटुन पार्टी कमेटी सदस्य व एरिया कमेटी सदस्य) पद पर पदोन्नत होकर कार्यरत थी।
Updated on:
28 Jun 2024 10:28 am
Published on:
28 Jun 2024 09:36 am