धमतरी

CG Placement Camp: रोजगार कैंप को नहीं मिला रिस्पांस, 198 पदों पर सिर्फ 69 उम्मीदवार

CG Placement Camp: धमतरी में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने 198 पदों के लिए इंटरव्यू लिए।

2 min read
Jun 17, 2025
CG Placement Camp: रोजगार कैंप को नहीं मिला रिस्पांस(photo-unsplash)

CG Placement Camp: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जिला रोजगार कार्यालय में सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में एसबीआई लाइफ इंश्योंरेंस धमतरी, विक्रमादित्य रीपजेशन एजेंसी कांकेर, रूद्रा इंटरप्राइजेस रायपुर और बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर की संस्थाओं ने जिला मैनेजर, सेल्स आफिसर, स्मार्ट मीटर टेक्निशियन, एल्युमिनियम विंडो इंस्टालर समेत 198 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया।

CG Placement Camp: 69 बेरोजगारों ने ही दिया इंटरव्यू

शिविर में 101 बेरोजगार युवाओं ने इंटरव्यू दिलाने के लिए अपना पंजीयन कराया था। सुबह 11 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई। अलग-अलग संस्थाओं ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। दोपहर 3 बजे साक्षात्कार चला। इसमें 69 युवाओं ने इंटरव्यू दिलाया। इसमें से 32 का प्रारंभिक चयन हुआ है। जिला रोजगार अधिकारी पुष्पा चौधरी ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है।

च्वाइस सेंटर और स्मार्ट मोबाइल से 42548 तथा रोजगार कार्यालय में आकर 28464 युवाओं ने रोजगार पंजीयन कराया है। इस तरह कुल 71112 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय को प्रत्येक महीने कम से कम २ प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करने का लक्ष्य मिला है। 23 जून को पांचवां प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

नहीं मिल रहा रिस्पांस

धमतरी जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार युवा प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सोमवार को भी 198 पदों के लिए सिर्फ 101 युवाओं ने शिविर में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन कराया। बता दें कि पूर्व में भी साक्षात्कार के बाद चयनित युवा जॉब करने के लिए संस्था में ज्वाइनिंग ही नहीं लिए।

सूत्रों की मानें तो युवा साक्षात्कार के बाद चयनित होने पर धमतरी जिले से बाहर जॉब नहीं करना चाहते। कई तो ऐसे है, जो जॉब छोड़कर वापस अपने घर लौट आए हैं। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा इनकी मॉनिटरिंग नहीं होने से प्लेसमेंट कैम्प सिर्फ शो-पीस साबित हो रहा है।

Updated on:
17 Jun 2025 01:17 pm
Published on:
17 Jun 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर