धमतरी

CG TET Re-Exam 2024: फिर से होगी TET की परीक्षा, कल 400 परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य, जानिए क्या ले जाएं क्या नहीं…

Dhamtari TET Exam: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा सेंटर में TET की फिर से परीक्षा होगी। इसकी तारीख कल यानि 20 जुलाई को तय की गई है।

less than 1 minute read
Jul 19, 2024
तीन कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र (Photo source- Patrika)

TET Exam 2024: व्यांपम द्वारा शनिवार 20 जुलाई को धमतरी जिला में टीईटी की प्रवेश परीक्षा एक पॉली में दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक एक केन्द्र में केन्द्र क्रमांक-1520, महर्षी वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में कुल 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा कक्षा छठवीं से आठवीं कक्षा अध्यापन के लिए आयोजित होगी।

प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.श्रीदेवी चौबे ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में दोपहर 1:30 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आवें अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में दोपहर 2:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जावेगी। उक्त परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

CG TET Re-Exam 2024: परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय धमतरी एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।

Updated on:
20 Jul 2024 08:17 am
Published on:
19 Jul 2024 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर