Dhamtari News: धमतरी जिले में आए दिन गर्मी के मौसम में आग लगने का मामला सामने आ रहा है। वही अब कलेक्टर परिसर में जिला पंचायत कार्यालय के पीछे गुरुवार को आग लग गई।
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आए दिन गर्मी के मौसम में आग लगने का मामला सामने आ रहा है। वही अब कलेक्टर परिसर में जिला पंचायत कार्यालय के पीछे गुरुवार को आग लग गई। खाली प्लांट की झाड़ियों से धुआं उठने लगा। आसपास के लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने लगे। सूखी झाड़ियों के चलते आग तेजी से फैलने लगा। देखते ही देखते करीब डेढ़ एकड़ में आग फैल गई।
आखिरकार दमकल की टीम को लोगों ने सूचना दी। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आज पर काबू पाया। अवैध प्लाटिंग को लेकर जान बूझकर झाड़ियों में आग लगाने की चर्चा हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि आग भू माफियाओं के द्वारा किसी अज्ञात लोगों से लगवाया गया होगा। बाद में अवैध प्लाटिंग को अंजाम दिया जा सके।