CG Job: निजी संस्थाओं द्वारा 850 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 8 से 20 हजार रुपए मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा।
CG Job: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कंपोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 अप्रैल को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैंप में धमतरी और चारामा-कांकेर के निजी संस्थाओं द्वारा 850 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 8 से 20 हजार रुपए मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि धमतरी के निजी संस्थान सीजी सिक्यूरिटी गोकुलपुर, रुद्री रोड, धमतरी द्वारा 800 पदों और सेव माईक्रोफाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड, बस स्टैंड के पास, चारामा-कांकेर द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गनमेन, मैन पावर सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएगी।