धमतरी

PM Awas Yojana: आवास निरीक्षण में निकले सचिव की युवक ने की पिटाई, FIR होने के बाद भी कार्रवाई नहीं…

PM Awas Yojana; धमतरी जिले में ग्राम बलियारा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण करने के लिए गए ग्राम पंचायत बलियारा के सचिव कृष्ण कुमार से गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट किया।

2 min read
May 16, 2025

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ग्राम बलियारा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण करने के लिए गए ग्राम पंचायत बलियारा के सचिव कृष्ण कुमार से गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट किया। इस मामले में उन्होंने अर्जुनी पुलिस में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को कार्रवाई की मांग को लेकर एएसपी मणीशंकर चंद्रा से मुलाकात की।

PM Awas Yojana: जाने क्या है पूरा मामला

पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव भी अब सुरक्षित नहीं है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाया गया है। इसके बाद यदि एक्शन नहीं लिया गया, तो धमतरी ब्लाक ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा काम बंद-कलम बंद हड़ताल किया जाएगा।

बुधवार को ग्राम बालियारा के सचिव कृष्ण कुमार अपने सहयोगी रोजगार सहायक और आवास मित्र के साथ गांव के निर्माणाधीन ग्रामीण पीएम आवास का निरीक्षण करने के लिए गए थे। वापसी के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने सचिव को रोक लिया और भूमिहीन होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं देने तथा उन पर पैसा खाने का आरोप लगाते हुए हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी।

FIR होने के बाद भी कार्रवाई नहीं

रोजगार सहायक और आवास मित्र ने किसी तरह बीच-बचाव कर सचिव को वहां से बचाकर निकाला। देर शाम को सचिव कृष्ण कुमार अर्जुनी थाना पहुंचे और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। 12 घंटे बीतने के बाद भी संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज धमतरी ब्लाक पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, ब्लाक अध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी मणीशंकर चंद्रा से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की।

एएसपी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सचिव कोमल नेताम, होरीलाल, श्रीराम सिन्हा, श्यामलाल विश्वकर्मा, तामेश्वर सेन, दधिचि अग्रवाल, संतराम नेताम, रामस्वरूप साहू, पूर्णिमा साहू, सोहद्रा, हेमिन साहू आदि उपस्थित थे।

Updated on:
16 May 2025 01:26 pm
Published on:
16 May 2025 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर