धमतरी

Ration Card: 8 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड से कटे! तीन बार मिला था मौका लेकिन… मची खलबली

Ration Card: जो राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने आगे नहीं आ रहे हैं। अब तक तीन बार तिथि भी बढ़ाया जा चुका है। हालांकि ऐसे लोगों का राशन वितरण अभी बंद नहीं किया है, लेकिन...

2 min read
May 04, 2024

CG Ration Card Update: धमतरी जिले में पीडीएस से सस्ता राशन वितरण के लिए राशन कार्डो का सत्यापन कराना जरूरी है, लेकिन जिले में अब भी 8 हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने आगे नहीं आ रहे हैं। अब तक तीन बार तिथि भी बढ़ाया जा चुका है। हालांकि ऐसे लोगों का राशन वितरण अभी बंद नहीं किया है, लेकिन विभागीय शासन के आगामी आदेश का इंतजार कर रहा है।

CG Ration Card Update: धमतरी में 2 लाख 41 हजार राशनकार्ड

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 450 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित हैं। कुल 2 लाख 41 हजार राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें बीपीएल राशनकार्ड 2 लाख 16 हजार और एपीएल राशनकार्ड 26 हजार शामिल हैं। वन नेशन वन राशनकार्ड अभियान के तहत इन राशनकार्डों में ई-केवायसी और कार्ड का सत्यापन जरूरी हो गया है। सत्यानप कार्य को सरल बनाने के लिए खाद्य विभाग ने छग खाद्य जनभागीदारी एप जारी किया है।

CG Ration Card Update: पूरा हुआ काम

सेल्समेन सभी हितग्राहियों को इसकी जानकारी देकर एप भी डाउनलोड कराया। इसके बावजूद भी धमतरी जिले में शत प्रतिशत राशन कार्ड नवीनीकरण का काम पूरा नहीं हो सका। आज की स्थिति में 96.41 फीसदी अर्थात 2 लाख 33 हजार 97 राशन कार्डो का सत्यापन हुआ ।

CG Ration Card Update: 8 हजार से ज्यादा हितग्राही नहीं आ रहे सामने

बता दें कि राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्यों का ई-केवायसी तथा सत्यापन कराना शासन ने अनिवार्य किया है। इसके बिना राशनकार्ड निरस्त होने का चांस बढ़ गया है। यही वजह है कि प्रचार-प्रसार होते ही प्रदेशभर के पीडीएस दुकानों में राशनकार्ड सत्यापन के लिए हितग्राहियों की भीड़ उमड़ती रही, लेकिन अभी भी जिले में 8 हजार 673 हितग्राही राशन कार्ड सत्यापन के लिए आगे नहीं आ रहे। ये भी हितग्राही एपीएल है। सेल्समेन खुद ऐसे लोगों के घरों में जाकर संपर्क कर रहे है। इसके बाद भी वे सत्यापन कराने रूचि नहीं ले रहे।

CG Ration Card Update: सत्यापन में धमतरी आठवें स्थान पर

राशनकार्ड सत्यापन के मामले में बस्तर का बीजापुर जिला अव्वल नंबर पर है। वहां 99.68 फीसदी राशन कार्डों का सत्यापन के बाद नवीनीकरण हो गया। जबकि धमतरी में कुल राशनकार्डों की संया 2 लाख 41 हजार 779 है। सत्यापन के लिए कुल 2 लाख 33 हजार 97 आवेदन मिले हैं। 1 मई की स्थिति में 96.41 प्रतिशत लोगों का राशनकार्ड सत्यापन हुआ है।

फैक्ट फाइल

कुल राशन कार्ड- 241779 हितग्राही सत्यापन- 155476 एफपीएस द्वारा- 77621 कुल प्राप्त आवेदन- 233097 आवेदन के लिए शेष- 8673 कुल पीडीएफ प्रिंट- 232484 प्रगति प्रतिशत - 96.41

खाद्य निरीक्षक नरेश पीपरे ने कहा कि जिले में 2.41 लाख राशनकार्ड धारकों को 15 फरवरी तक अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए कहा गया था। 8 हजार से ज्यादा एपीएल परिवारों ने सत्यापन नहीं कराया। अब शासन के आदेश का इंतजार है।

Also Read
View All

अगली खबर