धमतरी

Vatsavitri Vrat 2025: देव पंचांग में वटसावित्री व्रत 26 मई को रखना श्रेष्ठ, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि…

Vatsavitri Vrat 2025: वट सावित्री का व्रत 26 मई ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष सोमवार को अमावस्या तिथि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट में प्रारंभ होगी।

less than 1 minute read
May 19, 2025

Vatsavitri Vrat 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष वट सावित्री का व्रत 26 मई ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष सोमवार को अमावस्या तिथि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट में प्रारंभ होगी। 27 मई मंगलवार को अमावस्या तिथि सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्त हो जाएगी इसलिए 26 मई को वटसावित्री व्रत रखा जाएगा।

Vatsavitri Vrat 2025: जाने इस व्रत की मान्यता

वट सावित्री का पूजन मध्यान्ह में किया जाता है। मध्यान्ह में अमावस्या तिथि प्राप्त हो रहा है इसलिए इस दिन व्रत पूजन करना उचित है। वट सावित्री व्रत को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु एवं सुहाग की सलामती की कामना के लिए करती हैं।

विप्र परिषद ने अपील की है कि इस व्रत को लेकर एवं तिथियों को लेकर भ्रमित न हो यह तिथि देव पंचांग के अनुसार है। इस तिथि में वट सावित्री व्रत का उपवास रखा जा सकता है। उपरोक्त जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी। इधर व्रत को लेकर महिलाओं की तैयारी शुरू हो गई है।

Published on:
19 May 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर