CG News: जांच समिति के सदस्यों से ग्राम भंवरमरा का जल्द से जल्द दौरा कर पीड़ित परिजन व प्रशासन से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होने का आग्रह किया है।
CG News: धमतरी जिले के अर्जुनी पुलिस थाना में राजनांदगांव जिले के ग्राम भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया की पुलिस अभिरक्षा में मौत की जांच के लिए छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के संयोजन में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में संयोजक गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद विधायक. गुण्डरदेही, सदस्य बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सदस्य सिहावा विधायक अंबिका मरकाम शामिल हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला कांग्रेसाध्यक्ष शरद लोहाना ने जांच समिति के सदस्यों से ग्राम भंवरमरा का जल्द से जल्द दौरा कर पीड़ित परिजन व प्रशासन से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होने का आग्रह किया है।