CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्र सरकार के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी की और ईडी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही है।