13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: चुनाव में खराब प्रदर्शन से कांग्रेस में कलह, दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, लगाया ये बड़ा आरोप

cg politics: इस तरह पूरे राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। जबकि पिछली बार कांग्रेस पार्षदों के बहुमत के...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। इस हार के बाद अब पार्टी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामला राजनांदगांव से सामने आया है। यहां के कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने इसकी पीछे की वजह आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा बताया है।

CG Politics: सिर्फ 8 पार्षद जीते चुनाव

शहर के 51 वार्डों में से 39 में भाजपा के ही पार्षद जीत के आए हैं। वहीं कांग्रेस से 8 व तीन में निर्दलीय और एक वार्ड 49 मोहड़ में भारतीय कयुनिस्ट पार्टी (सीपीआई) से प्रत्याशी संजय रजक पार्षद जीतकर आए हैं। इस तरह पूरे राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। जबकि पिछली बार कांग्रेस पार्षदों के बहुमत के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा देशमुख महापौर के रूप में चुनी गई थीं।

यह भी पढ़ें: CG Politics: निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पर बड़ा एक्शन! 12 बागियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

भागवत साहू ने कही ये बात

राजनांदगांव जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस पार्टी के आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया था।