धार

Giant Python: स्कूल जाने के लिए बच्ची ने उठाया बैग तो उसके पीछे बैठा था भारी भरकम अजगर, देखें वीडियो

Giant Python: घर के अंदर रैक में स्कूल बैग के पीछे छिपकर बैठा था करीब 5 फीट का अजगर, घरवालों के उड़े होश..।

less than 1 minute read
Aug 02, 2024

Giant Python: मध्यप्रदेश के धार जिले के निरसपुर की इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले परिवार की सांसें उस वक्त हलक में आकर अटक गईं जब उन्होंने घर के अंदर एक विशालकाय अजगर को देखा। सुबह स्कूल जाने के लिए बच्ची तैयार हुई और जैसे ही स्कूल बैग उठाने पहुंची तो स्कूल बैग उठाते ही उसे अजगर नजर आया तो उसकी चीख निकल गई। बच्ची भागते हुए घर के बाहर भागी और पिता को सूचना दी। जिसके बाद स्नेक कैचर और वन विभाग के सूचना दी गई।

देखें वीडियो-

स्कूल बैग के पीछे छिपा था अजगर

मामला सरदार सरोवर बांध के बैक वॉटर के करीब बनी इंदिरा कॉलोनी का है जहां रहने वाले राजेन्द्र प्रजापति के घर पर ये अजगर निकला था। राजेन्द्र की 7वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी वैष्णवी ने स्कूल जाने के लिए जैसे ही अपना स्कूल बैग उठाया तो उसके पीछे अजगर दिखाई दिया। वैष्णवी चीखते हुए घर के बाहर भागी और पिता को स्कूल बैग के पीछे सांप होने के बारे में बताया। पिता व परिवार के दूसरे सदस्य तुरंत भागते हुए घर के अंदर पहुंचे तो अजगर को देखकर उनका भी पसीना छूट गया।

स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

घर में अजगह होने की सूचना राजेन्द्र प्रजापति ने स्नेक कैचर कपिल गोस्वामी व वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद स्नेक कैचर कपिल गोस्वामी मौके पर पहुंचे और अजगर का सफल रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया। जो अजगर घर में पकड़ाया है वो करीब 5 फीट का है और उसका वजन भी 5-6 किलो है।

Published on:
02 Aug 2024 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर