धार

मां ने बेटे की मारी गोली, इलाके में सनसनी

MP News : बाग थाना क्षेत्र के ग्राम टकारी में मां ने अपने जवान बेटे के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पति स विवाद के बाद करीब 4 साल से मायके में रह रही थी महिला। बेटा बड़ा होकर उसे लेने आया था।

2 min read
Jun 15, 2025
कलयुगी मां ने अपने जवान बेटे की गोली मारकर कर दी हत्या (Photo Source- Patrika Input)

MP News :मध्य प्रदेश के धार में एक कलयुगी मां ने अपने ही सगे हेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जिले के बाग थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले टकारी का है, जहां एक महिला ने देशी कट्टे से अपने ही बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। शादी के बाद से झाबुआ में रहने वाली महिला ईडी बाई अपने पति और बेटे को छोड़कर बाग आ गई थी। शनिवार को बेटा उसे वापस लेने आया। तभी दोनों में विवाद हो गया, जिसपर आग बबूला हुई महिला ने बेटे पर गोली चला दी। गोली के छर्रे सिर और सीने में लगने से 18 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी बाग थाना पुलिस का कहना है कि, ईडी बाई पति करणसिंह चौगड़ बाघ थाने के ग्राम टकारी में करीब चार साल से अपने मायके में रह रही थी। उसका बेटा झाबुआ जिले के भोरकुंडिया थाना इलाके के राणापुर में रहने वाला इकेश पिता करण सिंह चौंगड आज अपने रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने आया था। ग्राम टकारी में भोरकुंडिया का रहवासी दीवान पिता राम सिंह चौगड़ भी टकारी में मिला। आपसी कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ईडी बाई ने दीवान सिंह से देशी कट्टा मांगा और अपने बेटे ईकेश पर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही इकेश के साथ आए लोग डरकर भाग गए और इकेश के पिता करण सिंह को फोन पर सूचना दी। इधर, घटना के बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए।

बेटे की हत्या कर मां फरार

सूचना मिलने पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। साथ ही, आरोपी मां ईडी बाई चोगड़ और दीवान पिता रामसिंह चौगड़ के खिलाफ धारा 103(1)1(5)25(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। फिलहाल, बेटे की हत्या करने वाली आरोपी मां फरार है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Published on:
15 Jun 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर