धार

खरमोर अभ्यारण्य के 14 गांवों की जमीन हुई राजस्व के आधीन, अब होगी खरीदी-बिक्री

MP News: धार जिले के सरदारपुर में खरमोर अभ्यारण्य में 14 गांवों की जमीनें अब राजस्व विभाग के आधीन होंगी।

less than 1 minute read
Aug 14, 2025

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर में खरमोर अभ्यारण्य में दुर्लभ पक्षियों के लिए संरक्षित की गई जमीन का क्षेत्रफल कम कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के चलते 14 गांव के किसान काफी लंबे समय से परेशान थे। उनकी जमीनों की खरीदी-बिक्री पर वन विभाग ने प्रतिबंध लगा रखा था, लेकिन 3 अगस्त को वन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। इसी को लेकर धार कलेक्टर की ओर से भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इन 14 गांवों की जमीनें खरीदी-बिक्री के लिए रहेंगी उपलब्ध

खरमोर अभयारण्य के अंतर्गत आने वाली 14 गांवों की जमीनें अब राजस्व विभाग के अंतर्गत आएंगी। अभ्यारण के अंतर्गत ग्राम गुमानपुरा, बीमरोड, छडावद, पिपरनी, सेमलिया,केरिया, करनावद, सियावद, धुलेट, अमोदिया,सोनगढ़, महापुरा, टिमायची, भानगढ़ का संपूर्ण क्षेत्रफल पूर्व में वन विभाग की अधिसूचित में शामिल था।

14 गांवों की 34812.177 हेक्टेयर जमीनें थीं शामिल

खरमोर अभ्यारण्य में 14 राजस्व ग्रामों की निजी एवं राजस्व की भूमि जिसका कुल क्षेत्रफल 34812.177 हेक्टेयर है, इसको अभ्यारण से पृथक किया है। इसका उपयोग अब किसान अपनी मर्जी कर सकेंगे। धार डीएफओ विजय आनंदम ने इसकी पुष्टि की है।

Published on:
14 Aug 2025 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर