धर्म-कर्म

Maa Kalratri Ki Aarti: आरती देवी कालरात्रि जी की, इसको गाने से मिलती है मां काली की विशेष शक्ति

Maa Kalratri Ki Aarti: नवरात्रि के सातवें दिन मां काली की पूजा की जाती है। मां काली की पूजा में आरती देवी कालरात्रि जी की पढ़ना विशेष फल वाला होता है। यहां पढ़ें जय जय महाकाली आरती देवी ...

less than 1 minute read
Oct 09, 2024
Maa Kalratri Ki Aarti: मां कालरात्रि जी की आरती

Maa Kalratri Ki Aarti: नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी पार्वती ने शुम्भ-निशुम्भ नामक राक्षसों का वध करने के लिए अपने स्वर्ण वर्ण का त्याग कर दिया था। देवी के इस भयंकर स्वरूप को देवी कालरात्रि के रूप में जाना जाता है। यह देवी पार्वती का सर्वाधिक उग्र और क्रूर रूप है।


देवी कालरात्रि की देह से उत्सर्जित होने वाली शक्तिशाली ऊर्जा को ग्रहण करने के लिए नवरात्रि में देवी कालरात्रि को गुड़ का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। इनकी पूजा के लिए ऊँ श्री कालिकायै नमः या ऊँ क्रीं ह्रुं ह्रीं मंत्र का जाप करना चाहिए। यहां पढ़ें मां काली की आरती ..

ये भी पढ़ें

Skand Mata Ki Puja: चाणक्य जैसी बुद्धि के लिए इस मंत्र से करें स्कंदमाता की पूजा, मां की पूजा के लिए अपनाएं यह विधि

॥ आरती देवी कालरात्रि जी की ॥

कालरात्रि जय जय महाकाली।
काल के मुंह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतारा॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥

खड्ग खप्पर रखने वाली।
दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदन्ता और अन्नपूर्णा।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे ना बीमारी।
ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवे।
महाकाली माँ जिसे बचावे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।
कालरात्रि माँ तेरी जय॥

ये भी पढ़ेंः

ये भी पढ़ें

Kanya Pujan Vidhi: संपूर्ण फल के लिए महाष्टमी, महानवमी पर इस विधि से करें कन्या पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Also Read
View All

अगली खबर