शहर के सदर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला को अपनी आवरू तक की बाजी लगानी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की।
एसपी ने किया लाइन हाजिर तो आईजी ने किया निलंबितमामले की जांच थाना प्रभारी छवि फौजदार को सौंपी
dholpur, बाड़ी. शहर के सदर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला को अपनी आवरू तक की बाजी लगानी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश के बाद थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जानकारी जब ऊपर तक पहुंची तो आईजी ने थानाधिकारी को संस्पेंड कर जांच महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार को सौंपी है।
महिला ने बताया कि वह थाने में एक साल पहले भैंस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराने आई थी। महिला ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी विनोद कुमार ने महिला की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महिला के फोन नंबर पर थानाधिकारी ने फोन करके उसे सरकारी क्वाटर पर बुलाया और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए और लगातार दुष्कर्म किया।