धौलपुर

पांच करोड़ की आठ बीघा जमीन पर चला बुलडोजर

नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर से सटे गांव तगावली स्थित 5 करोड़ कीमती आठ बीघा 9 बिस्वा जमीन पर हो रहे 15 से 20 साल पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। उक्त भूमि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हिस्सा है।

less than 1 minute read

-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन पर 20 साल से था अतिक्रमण

-अतिक्रमण की जमीन पर किया जा रहा था स्कूल का संचालन

- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष का था स्कूल, बोले- परिषद ने हमारी जमीन का भी उपयोग किया

धौलपुर. नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर से सटे गांव तगावली स्थित 5 करोड़ कीमती आठ बीघा 9 बिस्वा जमीन पर हो रहे 15 से 20 साल पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। उक्त भूमि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हिस्सा है। आरोप है कि जिस पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा ने अतिक्रमण कर रखा था। जमीन पर निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा था। उधर, पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि जब प्लांट का निर्माण हुआ था तब नगर परिषद से समझौता हुआ था। हमारे प्रस्ताव को नहीं मनाते हुए स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया।

शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन को मुक्त कराया। जिस पर पिछले 20 सालों से कब्जा था। कब्जे वाली जमीन पर पिछले कई सालों से स्कूल का संचालन किया जा रहा था। कार्रवाई से पहले एसडीएम साधना शर्मा और तहसीलदार अलका श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा के साथ जमीन का जायजा भी लिया। जिसके बाद अतिक्रमण जमीन को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लोधा ने भी नगर परिषद आयुक्त के सामने अपनी बात रखी।

- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की तगावली स्थित आठ बीघा और नौ बिस्वा जमीन पर पिछले कई सालों से अतिक्रमण हो रखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त किया गया, जमीन प्लांट की जद में आती है।

- अशोक शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर

Published on:
01 May 2025 06:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर