क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात कर करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र करौली.धौलपुर एक घनी जनसंख्या वाला क्षेत्र है, जहां हजारों ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका के लिए कृषि पशुपालन एवं वनों पर निर्भर हैं।
- सांसद ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से की मुलाकात
धौलपुर. क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात कर करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र करौली.धौलपुर एक घनी जनसंख्या वाला क्षेत्र है, जहां हजारों ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका के लिए कृषि पशुपालन एवं वनों पर निर्भर हैं। करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जारी होने से न केवल इन परिवारों के भूमि अधिकार एवं आजीविका पर संकट उत्पन्न हुआ है, बल्कि क्षेत्र में स्थित अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है।
कहा कि चिंता का विषय यह है कि इस निर्णय से पूर्व संबंधित ग्राम सभाओं एवं पंचायतों की सहमति नहीं ली गई और न ही जनसुनवाई की कोई प्रक्रिया अपनाई गई। यह स्थिति भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 का स्पष्ट उल्लंघन है। बिना पूर्व सूचना एवं सहमति के लिए गए इस निर्णय से जनता में आक्रोश एवं चिंता का माहौल व्याप्त है।