धौलपुर

अब बाइक से डाक पहुंचाएगा डाकिया, बचेगा समय

धौलपुर मंडल डाक विभाग ने बीट मेकेनाइजेशन की शुरुआत की है। जिसके तहत अब डाक लेखा कार्यालय से डाक लेकर अपने रूट पर पडऩे वाले ब्रांच ऑफिसों तक डाकिए बाइक के जरिए डाक पहुंचाएंगे। जिस कारण अब नागरिकों को डाक का अगले दिन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

less than 1 minute read

- लेखा कार्यालय से रूट पर पडऩे वाले ब्रांचों में पहुंचाएंगे डाक

- मंडल के अभी 5 रूटों पर सेवा प्रारंभ जल्द 55 रूटों पर होगी प्रारंभ

धौलपुर. धौलपुर मंडल डाक विभाग ने बीट मेकेनाइजेशन की शुरुआत की है। जिसके तहत अब डाक लेखा कार्यालय से डाक लेकर अपने रूट पर पडऩे वाले ब्रांच ऑफिसों तक डाकिए बाइक के जरिए डाक पहुंचाएंगे। जिस कारण अब नागरिकों को डाक का अगले दिन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

डाक विभाग के अधीक्षक रामकरण मीणा ने बताया कि यह कदम डाक वितरण को अधिक कुशल और समयबद्ध बनाने के लिए उठाया गया है। साइकिल से डाक वितरण में जहां अधिक समय और शारीरिक श्रम लगता थाए वहीं बाइक से वितरण करने से न केवल समय की बचत होगीए बल्कि डाकियों को शारीरिक राहत भी मिलेगी। अभी यह सेवा मंडल के केवल 5 रूटों पर ही प्रारंभ की गई है। सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में मंडल के धौलपुर, बयाना, रुपवास और बैर क्षेत्र के 55 रूटों में यह सेवा प्रारंभ की जाएगी। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

3.60 रुपए प्रति किमी मिलेगा पेट्रोल भत्ता

नई व्यवस्था के तहत डाकियों को 3.60 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से अधिकतम 180 रुपए प्रतिमाह पेट्रोल भत्ता दिया जाएगा। मोबाइलए कोरियर और डिजिटल युग में डाक विभाग अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए लगातार नए बदलाव कर रहा है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में डाकियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह कदम महत्वपूर्ण है। इस नई पहल से डाकिए अपना कार्य अधिक कुशलता से कर पाएंगे।

Published on:
05 Mar 2025 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर